Ind vs Eng 1st Test: Mayank Agarwal will replce Shubman Gill in Test Series | Oneindia Sports

2021-07-08 94

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटने वाली है, टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ी इस दौरन छुट्टी पर है, टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल के बाद खिलाड़ियों को 20 दिन का ब्रेक मिला था, इसके बाद टीम के खिलाड़ी 15 जुलाई में जुटेंगे और तैयारियों में लग जाएंगे, लेकिन दौरे से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है, पर है, शुभमन गिल गंभीर चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं, ऐसे में अब मयंक अग्रवाल फिर से ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाले नजर आ सकते हैं।

Indian opener Shubman Gill who has been ruled out of the five-Test series in England due to shin splints that will take a minimum of three months to heal. Rohit Sharma and Mayank Agarwal are set to open for India with Abhimanyu Easwaran as the standby opener. India also have KL Rahul in the squad as cover for the opener's position.

#IndvsEng #ShubmanGill #MayanKAgarawal